BJP का शिवसेना के साथ भावनात्मक तो NCP के साथ सियासी गठबंधन, फडणवीस ने कहा- कांग्रेस जैसी सोच अपनाना संभव नहीं

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, अगले 10-15 साल में हम एनसीपी के साथ भी भावनात्मक गठबंधन बना सकते हैं. महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने पिछले साल भाजपा से हाथ मिलाया था.

By Agency | July 13, 2023 10:54 PM
an image

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा का शिवसेना के साथ भावनात्मक गठबंधन है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीतिक गठबंधन है. फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी इसमें शामिल होने को इच्छुक है, उसका स्वागत कर सकती है लेकिन कांग्रेस जैसी सोच अस्वीकार्य है. भाजपा नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भिवंडी में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की महाविजय 2024 कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन एक भावनात्मक गठबंधन है. भाजपा और शिवसेना 25 साल से अधिक समय से एक साथ हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ हमारा गठजोड़ एक राजनीतिक गठबंधन है.

एनसीपी के साथ भी भावनात्मक गठबंधन बना सकते हैं

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, अगले 10-15 साल में हम एनसीपी के साथ भी भावनात्मक गठबंधन बना सकते हैं. महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने पिछले साल भाजपा से हाथ मिलाया था. जबकि, अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी का विद्रोही समूह इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुआ था.

एआईएमआईएम या मुस्लिम लीग का राजग में कोई स्थान नहीं

फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों ने भाजपा पर शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप लगाया, लेकिन यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना थी जिसने 2019 में भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा. उन्होंने कहा, जो कोई भी पार्टी में शामिल होना चाहता है हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन कांग्रेस जैसी सोच के लिए कोई जगह नहीं है. जो लोग तुष्टिकरण में विश्वास करते हैं वे स्वीकार्य नहीं होंगे. एआईएमआईएम या मुस्लिम लीग का राजग में कोई स्थान नहीं होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version