अश्लील कपड़ों में किया डांस, लोगों ने जताई नाराजगी
वीडियो में दोनों लड़कियां स्टाइलिश और बोल्ड कपड़ों में नजर आ रही हैं और मेट्रो ट्रेन के आने से ठीक पहले वे डांस करती दिख रही हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यूजर्स ने इसे “मेट्रो के नियमों का उल्लंघन” करार दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की.
8 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
यह वीडियो @DeepikaBhardwaj नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 6,300 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इसे लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो को इन लोगों ने अश्लीलता का अड्डा बना दिया है.” दूसरे ने कहा, “घोर कलयुग आ गया है, लोग धीरे-धीरे आदि मानव की ओर लौट रहे हैं.”
वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “रेल वैसे भी टाइम से नहीं आती, अब तो लोगों का फ्री में मनोरंजन भी हो जाता है.”