मणिपुर में बाढ़ से 20 हजार लोग प्रभावित, 3000 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त, मौसम विभाग ने दी वॉर्निंग, VIDEO

Heavy Rain Alert: पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. कई इलाके बाढ के पानी से जलमग्न हैं. असम और मणिपुर का सबसे बुरा हाल है. मणिपुर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी तीन चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की स्थिति जारी रहेगी.

By Pritish Sahay | June 2, 2025 9:07 PM
feature

Heavy Rain Alert: मणिपुर में बारिश आफत की बरसात बन गई है. बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. सड़कों से लेकर घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नदियों के उफान पर होने और तटबंधों के टूटने के कारण आई बाढ़ से 19,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बीते चार दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से 3,365 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 19,811 लोग प्रभावित हुए हैं.

राहत शिविर में पहुंचाए गए लोग

बाढ़ में जिन लोगों के घर प्रभावित हुए है उन्हें 31 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. इंफाल ईस्ट जिले के हेइगांग, वांगखेई और खुरई विधानसभा क्षेत्र सबसे अधिक बाढ़ से प्रभावित हैं.पिछले चार दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन की 47 घटनाएं भी हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ जाने के बाद बाढ़ का पानी खुरई, हेइगांग और चेकॉन इलाकों में भर गया है. भारी बारिश के कारण इंफाल शहर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

असम में बाढ़

मणिपुर के अलावा असम भी भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. राज्य के कई हिस्सों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में मध्यम वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार कछार और श्रीभूमि जिलों में दो और लोगों की मौत हो गई है और 15 जिलों में लगभग चार लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. कछार जिला सबसे अधिक प्रभावित है जहां एक लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. इसके बाद श्रीभूमि में 85,000 और नागांव में 62,000 लोग प्रभावित हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसमी गतिविधियों के कारण पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, पूर्वी भारत समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक 2 जून से 4 जून तक पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर राज्यों में असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी से और भारी बारिश की उम्मीद है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version