Himachal Cloud Burst Video: कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही, तीन लापता, देखें भयावह वीडियो

Himachal Heavy Rain Video: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है. भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में तीन लोग बह गए. कई घर, एक स्कूल भवन, संपर्क सड़कें और छोटे पुल क्षतिग्रस्त हो गए.

By ArbindKumar Mishra | June 25, 2025 7:30 PM
an image

Himachal Heavy Rain Video: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज में जीवा नाला और रेहला बिहाल तथा गड़सा क्षेत्र के शिलागढ़ में बादल फटने की तीन घटनाएं हुईं. रेहला बिहाल में अपने घरों से सामान निकालने की कोशिश कर रहे तीन लोग बाढ़ में बह गए और लापता हैं. कुल्लू के अतिरिक्त जिला आयुक्त (एडीसी) अश्विनी कुमार ने बताया कि जिले के मनाली और बंजार में भी अचानक बाढ़ आ गई. टीम मौके पर मौजूद है और तलाश अभियान जारी है.

ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ा

ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके अलावा, लाहौल और स्पीति पुलिस ने कहा कि काजा से समदोह तक सड़क भूस्खलन, मलबा गिरने और नालों के उफान पर होने के कारण कई स्थानों पर अवरूद्ध हो गई है. मणिकरण घाटी में ब्रह्म गंगा नाले में अचानक बाढ़ आने की भी सूचना मिली है. पानी का स्तर कई घरों तक पहुंच गया है और अगर यह जल्दी कम नहीं हुआ तो इससे नुकसान हो सकता है. कुल्लू में कई जगहों पर भारी बाढ़ के कई वीडियो में तबाही के निशान दिखे हैं. एक वीडियो में एक वाहन कीचड़ भरे पानी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है.

बंजार के विधायक ने लोगों से नदियों और नालों के पास न जाएं की अपील की

बंजार के विधायक सुरिंदर शौरी ने कहा, ‘‘सुबह से भारी बारिश हो रही है और मुझे कई कॉल आए हैं कि बारिश के कारण सैंज, तीर्थन और गड़सा में नुकसान हुआ है. मैंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि लोग परेशान हैं.’’ विधायक ने कहा- “मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं. तीर्थन में बादल फटने की घटना हुई है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मुझे सूचना मिल रही है कि गरसा के पास एक पुल बह गया है…”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version