शादी में छा गया मातम! ततैये के हमले से 25 घायल, दूल्हा समेत 5 की हालत गंभीर

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रक्कड़पुर गांव में शादी के दौरान गोगा मंदिर में पूजा करते समय ततैयों के हमले से 25 लोग घायल हो गए. दूल्हा समेत पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का नादौन अस्पताल में इलाज चल रहा है. शादी की खुशी गम में बदल गई और रस्में अस्थायी रूप से रोक दी गईं.

By KumarVishwat Sen | April 14, 2025 5:00 PM
an image

Himachal Pradesh News: 14 अप्रैल 2025 को वैसाखी के पर्व के साथ खरमास खत्म हो गया और शादियां शुरू हो गई हैं. खबर है कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रक्कड़पुर गांव की एक शादी में सोमवार को तब मातम का माहौल छा गया, जब ततैये के हमले से 25 लोग घायल हो गए और दूल्हा समेत करीब पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है.

ततैयों के झुंड ने मंदिर में किया हमला

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के रक्कड़ गांव में एक असामान्य घटना में सोमवार सुबह शादी समारोह के दौरान एक ही परिवार के 25 सदस्य उस समय ततैये के हमले में घायल हो गए, जब वे पूजा करने के मंदिर गए हुए थे. ततैयों के झुंड ने परिवार के लोगों पर हमला तब किया, जब दूल्हा नवीन सिंह और उसके परिवार के सदस्य शादी की रस्म निभाने गुगा मंदिर गए थे.

नादौन अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर में पूजा करने के बाद नवीन सिंह के परिवार के सदस्यों पर मंदिर परिसर के पास अचानक ततैये ने हमला कर दिया और उन्हें डंक मार दिया. ततैये के अचानक हमले से वहां हड़कंप मच गया और सभी लोग बचने की कोशिश करने लगे. दूल्हे के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि घायलों को नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: करुण नायर, जिसने कभी क्रिकेट से मांगा था एक और मौका

दूल्हा समेत कुछ की हालत गंभीर

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत नाजुक बनी है, जबकि दूल्हा और कुछ दूसरे लोग काफी गंभीर रूप से घायल हैं. ततैये के हमले के बाद परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया और शादी की रस्में कुछ समय के लिए रोक दी गईं. इससे पहले शनिवार शाम को बिलासपुर जिले के कर यालग (जोल) गांव में घास काट रही दो महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने छेड़ी टैरिफ जंग तो चीन के निर्यात में लग गया पंख, जिनपिंग गए वियतनाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version