तरार ने कहा कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत, पहलगाम की घटना को आधार बनाकर अगले 24 से 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी यह जानकारी साझा की.
पाकिस्तान को सता रहा डर
जहां एक तरफ पाकिस्तान के सूचना मंत्री के बयान में डर साफ झलक रहा था, वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारत के खिलाफ आक्रामक रुख भी दिखाया. उन्होंने कहा ‘अगर भारत कोई आक्रामक कदम उठाता है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान खुद वर्षों से आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट की पीड़ा को अच्छे से समझता है.
पाकिस्तान ने दी जांच की पेशकश
तरार ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले को लेकर जांच की पेशकश की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
भारत ने दी सेना को खुली छूट
उधर भारत में भी गहमागहमी तेज है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठकों में सेना को स्थिति के अनुसार उचित कार्रवाई की छूट दी जा चुकी है. इससे पहले भी पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. अब सबकी नजरें आने वाले 24 से 36 घंटों पर टिकी हैं. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भारत इस बार अपने जवाबी कदम में कौन-सी रणनीति अपनाता है.