Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट

Heavy Rain Warning : भारत में मानसून के दूसरे चरण यानी अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग (आईएमडी) ने व्यक्त की है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश इलाकों में अगस्त में सामान्य बारिश हो सकती है. इस बीच बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

By Amitabh Kumar | August 1, 2025 8:06 AM
an image

Kal Ka Mausam : उत्तर बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण और दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 6 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

शनिवार को भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, दक्षिण बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, हुगली, पूर्व व पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में रविवार तक एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है. कोलकाता में शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Warning : अगस्त में भी बारिश का होगा तांडव, IMD ने पहले ही जारी कर दिया अलर्ट

बुलेटिन में बताया गया कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में दो अगस्त से चार अगस्त तक अत्याधिक वर्षा हो सकती है.

बंगाल में अच्छी बारिश हो रही है

पिछले 24 घंटे में दक्षिण बंगाल के कैनिंग और उत्तर बंगाल के कालिमपोंग में राज्य में सर्वाधिक 110 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. कोलकाता के अलीपुर क्षेत्र में इस दौरान 37 मिलीमीटर और सॉल्ट लेक इलाके में 72 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. बंगाल के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई जिनमें बांकुड़ा में 72 मिलीमीटर, बर्धमान में 61 मिलीमीटर और दार्जिलिंग में 45 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

अगस्त में सामान्य बारिश होने की संभावना

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अगस्त में सामान्य बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सितंबर में पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है, जो अच्छी खबर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version