Mahakumbh Viral Videos: महाकुंभ 2025 ने दिए 4 वायरल स्टार, मायानगरी पहुंचे दो, दो रहे विवादों में

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेला समाप्त हो चुका है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक देश-दुनिया से करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. महाकुंभ 2025 कई मायनों में खास रहा. कई लोग यहां से वायरल हुए, जिससे उनकी अब अलग पहचान बन चुकी है. कुछ ऐसे भी लोग रहे, जो खासा विवादों में भी रहे.

By ArbindKumar Mishra | March 3, 2025 9:28 PM
an image

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 ने चार स्टार (दातून बेचने वाला आकाश यादव, कथित खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया, IIT बाबा और मोनालिसा) दिए. सोशल मीडिया में सभी इतने वायरल हुए कि आज चारों के नाम देश के लगभग सभी लोगों की जुबान पर हैं. चारों की चर्चा कुंभ समाप्त होने के बाद भी है. लेकिन चारों वायरल शख्स में खास बात ये है कि महाकुंभ की वजह से दो लोग मायानगरी (मुंबई) पहुंच गए और दो खासा विवादों में रहे.

मोनालिसा

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर के माहेश्वर की रहने वाली है. जो कुंभ रुद्राक्ष की माला बेचने गई थी. लेकिन अपनी कजरारी आंखों और खूबसूरती के कारण फेमस हो गई. सोशल मीडिया में उसके वीडियो तेज से वायरल होने लगे. सोशल मीडिया ने मोनालिसा को इतना फेमस कर दिया कि उसे फिल्म का ऑफर मिल गया. आज मोनालिसा मायानगरी में छाई हुई है.

दातून बेचने वाला आकाश यादव

महाकुंभ में दातून बेचकर लाखों रुपये कमाने का दावा करने वाला एक शख्स भी खूब चर्चा में रहा. यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव, गर्लफ्रेंड के कहने पर महाकुंभ में दातून बेचने गया था, बाद में सोशल मीडिया में ऐसा फेमस हुआ कि उसकी किस्मत रातों-रात चमक गई. आकाश को सोनी टीवी ने अपने शो डांस का महामुकाबला में बुला लिया. अब आकाश स्टार बन चुका है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया महाकुंभ की सबसे खबूसूरत साध्वी के रूप में खूब फेमस हुईं. शुरुआत में तो उनको लोग नहीं पहचान पाए, लेकिन बाद में उनकी पोल खुल गई. हर्षा उत्तराखंड की रहने वाली है, जो कभी एंकरिंग करती थीं. फिर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनीं. बाद में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की शिष्या बन गईं. हर्षा काफी विवादों में रहीं, उन्हें सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया गया. तंग आकर उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ गया था. उन्होंने रोते हुए कुंभ छोड़ने वाला वीडियो पोस्ट किया था.

आईआईटी बाबा

महाकुंभ में अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा खूब चर्चा में रहे. आईआईटी बाबा अभय सिंह एमटेक करने के बाद आधात्म की ओर मुड़ गए. उनकी चर्चा तब हुई, जब वो महाकुंभ पहुंचे. शुरू उनकी खूब तारीफ हुई, लेकिन बाद में उनकी पोल खुलती चली गई और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. आज उन्हें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया गया था, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version