9वीं में हुई फेल, तीन बार घर से भागी… मुस्कान के कारनामे जानकार उड़ जाएगा होश

Meerut murder Accused Muskan Rastogi: मेरठ मर्डर केस की आरोपी मुस्कान को लेकर एक और खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मुस्कान तीन बार घर से भी भाग चुकी है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 22, 2025 5:11 PM
an image

Meerut Murder Accused Muskan Rastogi: गाजियाबाद में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मुस्कान की सच्चाई परत-दर-परत सामने आ रही है. अब एक खबर सामने आ रही है जिसमें पता चला है कि मुस्कान घर से पहले तीन बार भाग भी चुकी है.

तीन बार घर से भाग चुकी थी मुस्कान

मुस्कान की जिंदगी विवादों से भरी रही है. बताया जा रहा है कि वह सौरभ से शादी से पहले ही तीन बार घर छोड़कर भाग चुकी थी. जब वह सिर्फ 18 साल की थी, तब उसने सौरभ से शादी कर ली थी. लेकिन उसकी पुरानी मोहब्बत साहिल से रिश्ता टूट नहीं पाया. सौरभ की बहन के मुताबिक मुस्कान का सपना हीरोइन बनने का था. उसने गाजियाबाद में एक फिल्म में काम करने की बात कहकर घर छोड़ दिया था. लेकिन यह सपना पूरा नहीं हो सका और उसकी जिंदगी गलत राह पर भटक गई.

स्कूली दिनों से ही साहिल से थी नजदीकियां

मुस्कान और साहिल आठवीं कक्षा तक एक ही स्कूल में पढ़े थे. उस वक्त दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. कुछ साल बाद 2019 में एक स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उनकी फिर से मुलाकात हुई और दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया.

पति विदेश में मुस्कान साहिल के रंग में

सौरभ की नौकरी विदेश में थी और मुस्कान अकेलेपन का बहाना बनाकर साहिल की ओर खिंचती चली गई. साहिल भी किसी भी हालत में मुस्कान को पाना चाहता था, इसलिए उसने उसे नशे की लत लगा दी. मुस्कान की बेटी पीहू ज्यादातर अपनी नानी के पास रहती थी, जिससे मुस्कान को पूरी आजादी मिल गई। धीरे-धीरे साहिल ने पूरी तरह से उसे अपने जाल में फंसा लिया.

यह भी पढ़ें.. Meerut Murder: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version