आधा भारत नहीं जानता किस राज्य में रहते हैं सबसे अधिक अल्पसंख्यक, जानकर उड़ जाएगी नींद

Muslim Population In India: भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश में मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या लगभग 17.22 करोड़ है, जो कुल जनसंख्या का करीब 14.23% हिस्सा है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार मुस्लिम आबादी के मामले में सबसे आगे हैं, जबकि मिजोरम, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम जनसंख्या सबसे कम है. भारत की विविधता और धार्मिक सहअस्तित्व इसकी सबसे बड़ी पहचान है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 3, 2025 1:24 PM
feature

Muslim Population In India: भारत अपनी विविधता और अनेकता में एकता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. यहां विभिन्न धर्मों, जातियों और संस्कृतियों के लोग मिलजुलकर रहते हैं. इन्हीं धर्मों में हिंदू और मुस्लिम आबादी का प्रतिशत सबसे अधिक है. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कुल 96.63 करोड़ लोग हिंदू धर्म को मानते हैं. जबकि करीब 17.22 करोड़ लोग मुस्लिम धर्म के अनुयायी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के किस राज्य में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम है?

कहां है सबसे कम मुस्लिम आबादी?

देश में सबसे कम मुस्लिम आबादी मिजोरम राज्य में पाई जाती है. यहां मुस्लिम जनसंख्या केवल 1.4 प्रतिशत है. मिजोरम के बाद सिक्किम का नंबर आता है. जहां केवल 1.6 प्रतिशत लोग इस्लाम धर्म का पालन करते हैं. तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश है. जहां 2.2 प्रतिशत मुस्लिम आबादी निवास करती है। ओडिशा 2.2 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर और नागालैंड 2.5 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर आता है. इन राज्यों में मुस्लिम समुदाय का सामाजिक जीवन शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण तरीके से चलता है.

कहां है सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी?

मुस्लिम आबादी के लिहाज से भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर आता है. जहां कुल 21 करोड़ से अधिक मुसलमान रहते हैं. ये भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 14.23 प्रतिशत हिस्सा हैं. राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश मुस्लिम जनसंख्या में सबसे आगे है, जहां 19.3 प्रतिशत लोग मुस्लिम हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल आता है. जहां मुस्लिम जनसंख्या 25 प्रतिशत तक पहुंचती है. तीसरे स्थान पर बिहार है, जहां 16.9 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं. महाराष्ट्र 11.5 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर और असम 34.2 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के साथ पांचवे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें.. गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!

यह भी पढ़ें.. Surgical Strikes : ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, चन्नी को रविंदर रैना ने दिया करारा जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version