Naxal Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर

Naxal Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प’ नाम से अभियान शुरू किया गया था जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं.

By ArbindKumar Mishra | May 7, 2025 7:29 PM
an image

Naxal Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. इस अभियान में सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 26 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया था. घटनास्थल से हथियार और अन्य सामान बरामद किए थे. वहीं 24 अप्रैल को तीन महिला नक्सली के शव बरामद किए गए थे.

नक्सलियों के जंगल मे छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान

बीजापुर जिले के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया था. नक्सल विरोधी अभियानों में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस के एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवान समेत विभिन्न इकाइयों के जवान शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर जारी है नक्सल विरोधी अभियान

अधिकारियों ने बताया नक्सल विरोधी अभियान अंतरराज्यीय सीमा पर बीजापुर (छत्तीसगढ़) और मुलुगु तथा भद्राद्री-कोठागुडेम (तेलंगाना) के दोनों ओर लगभग आठ सौ वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले दुर्गम इलाके और घने जंगल में जारी है. यह स्थान राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर है. जिस इलाके में अभियान चल रहा है वह पहाड़ियों के अलावा घने जंगलों से घिरा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पिछले चार माह में 151 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है. बस्तर संभाग में बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version