PM Modi Russia Visit: व्लादिमीर पुतिन करेंगे पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड पर चर्चा

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात के दौरान, बॉलीवुड को बढ़ावा देने पर चर्चा व्लादिमीर पुतिन करेंगे. जानें क्या कहा रूस के राष्ट्रपति ने

By Amitabh Kumar | October 19, 2024 9:13 AM
an image

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर रहेंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से संकेत दिया गया है कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान वह भारतीय फिल्मों को और बढ़ावा देने पर चर्चा कर सकते हैं. राज कपूर की ‘आवारा’ और मिथुन चक्रवर्ती की ‘डिस्को डांसर’ से लेकर शाहरुख खान की ‘पठान’ तक विभिन्न बॉलीवुड फिल्में रूस को बेहद पसंद है.

पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के कज़ान की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. व्लादिमीर पुतिन ने विदेशी मीडिया ग्रुप के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि इस देश में भारतीय फिल्में कहीं और की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं. रूस में एक स्पेशल टीवी चैनल है जो हमेशा भारतीय फिल्में दिखाता है, लेकिन उन्होंने रूस में भारतीय फिल्मों के विपणन को भी एक ऐसा मुद्दा बताया जिस पर चर्चा की आवश्यकता है तथा इसी क्रम में उन्होंने भारतीय दवा निर्माण क्षेत्र और ऑटोमोटिव क्षेत्र का भी उल्लेख किया.

सिनेमा उत्पाद और फिल्मोद्योग अर्थव्यवस्था का हिस्सा : व्लादिमीर पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सिनेमा उत्पाद और फिल्मोद्योग अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं और इन्हें उचित रूप से विनियमित किया जाना चाहिए. भारत ने अपने बाजार की रक्षा के लिए कई निर्णय लिए हैं. उन्होंने एक दुभाषिया के माध्यम से कहा कि यह केवल फिल्म उद्योग के बारे में नहीं है, बल्कि ऑटोमोटिव और अन्य उद्योगों के बारे में भी है. पुतिन ने कहा, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि यदि भारतीय मित्रों की इसमें रुचि है, तो हम रूसी बाजार में भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए साझा आधार तलाश लेंगे.

Read Also : Russia US Tensions: व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- जर्मनी में मिसाइल किया तैनात तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

पीएम मोदी के साथ बातचीत के लिए तैयार: व्लादिमीर पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने इसे दवा निर्माण क्षेत्र के साथ-साथ ‘बहुत प्रासंगिक और लोकप्रिय उत्पाद’ बताया. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कज़ान आएंगे, तो वह उनसे बातचीत करने के लिए ‘तैयार’ हैं.
(इनपुट पीटीआई)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version