PM Modi’s Bihar visit: बुनियादी ढांचे के विकास में केंद्र बिंदु बनकर उभरा बिहार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार का दौरा करेंगे. उनकी सभा मोतिहारी में होगी, जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के लिए रेलवे सहित कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे.

By Anjani Kumar Singh | July 16, 2025 9:01 PM
an image

PM Modi’s Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी का दौरा करेंगे. इस दौरे में सड़क परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्रालय की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. तीन नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें रेल मंत्रालय की 5398 करोड़ रुपये की परियोजनाएं, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 1173 करोड़ रुपये की और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40 हजार लाभार्थियों को नकद  उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. साथ ही, 12 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश की सौगात भी देंगे. इस अवसर पर 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी. 

इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को बिहार में बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वूपर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. मोतिहारी में पीएम रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे. वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ”प्रधानमंत्री रेल, सड़क परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित उच्च लागत वाले कई  परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे, जो इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी और माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होगा. केंद्र का यह प्रयास बिहार पर नये सिरे से और अधिक ध्यान केंद्रित करने के प्रयास को दर्शाता है”.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए बिहार के मोतिहारी का दौरा किया था. देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी अब तक 52 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं, जो राज्य के राजनीतिक महत्व को दर्शाता है.

दरभंगा-नरकटियागंज सहित कई रेल लाइनों का दोहरीकरण

जिन ट्रेनों और रेल लाइनों का दोहरीकरण करना है उनमें प्रमुख रूप से- वंदे भारत ट्रेनों के लिए रखरखाव अवसंरचना का विकास
भटनी-छपरा ग्रामीण रेल खंड पर सिग्नलिंग प्रणाली का उन्नयन
उसी कॉरिडोर में ट्रैक्शन प्रणालियों का उन्नयन
दरभंगा-नरकटियागंज, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर सहित प्रमुख रेल लाइनों का दोहरीकरण
समस्तीपुर और बछवाड़ा रेल लाइन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग
बरुआनी वाशिंग पिट लाइन का विकास
पसराहा में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन आदि शामिल है. केंद्र सरकार का यह प्रयास केंद्र की व्यापक गति शक्ति पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य माल ढुलाई और यात्री सेवाओं की तेज़ आवाजाही के लिए परिवहन अवसंरचना को एकीकृत करना है. 

तीन नयी अमृत भारत ट्रेन 

यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घोषित तीन नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन- 

पटना-नई दिल्ली

मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) और 

दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) 

को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये सेमी ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें किफ़ायती किराए पर तेज़ इंटरसिटी यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई हैं और बिहार और उत्तरी व पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों के बीच संपर्क को बेहतर बनायेगी.

बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की पहल

बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व के महीनों में पीएम मोदी ने राज्य भर में राजमार्ग विस्तार से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे तक कई परियोजनाओं का अनावरण किया है. जून में औरंगाबाद की उनकी पिछली यात्रा में 20,000 करोड़ से अधिक की विकास पहलों का शुभारंभ हुआ था. बिहार में केंद्र के निवेश को मोदी के 2047 तक विकसित भारत के व्यापक दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है, जिसमें पिछड़े और विकास से वंचित राज्यों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शामिल है, जिससे विकसित भारत का सपना पूरा हो सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version