राहुल गांधी और खरगे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की रखी मांग

Jammu kashmir: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वह संसद के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए एक नया बिल लाए.

By Neha Kumari | July 16, 2025 3:35 PM
an image

Jammu kashmir: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भेजकर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है. चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह संसद के मानसून सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक नया बिल लाए. राहुल गांधी और खरगे का कहना है कि यह मांग बिल्कुल वैध है और संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है.

चिट्ठी में क्या कहा गया है?

राहुल गांधी और खरगे ने चिट्ठी में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले 5 सालों से मांग कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाए. उनकी यह मांग बिल्कुल वैध है. पूर्व में ऐसे बहुत सारे उदाहरण रहे हैं जब केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिया गया है.

प्रधानमंत्री को याद दिलाया 2024 का इंटरव्यू

राहुल गांधी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री खुद कई बार जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की बात कह चुके हैं. उन्होंने बताया कि 19 मई 2024 को भुवनेश्वर में एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि “राज्य का दर्जा वापस देना हमारा पक्का वादा है और हम इसे निभाएंगे. इसके बाद 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर की एक रैली में भी प्रधानमंत्री ने दोहराया था कि “हम संसद में कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने उठाया लद्दाख का मुद्दा

इसके अलावा राहुल गांधी ने लद्दाख का मुद्दा उठाते हुए कहा, “हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए भी विधेयक लाए.”

यह भी पढ़े: Zero Tariff: जीरो टैरिफ डील’ के बाद भी इंडोनेशिया पर 19% टैक्स, भारत से भी जल्द डील होने का ट्रंप ने दिया संकेत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version