Train Cancelled List: यात्रा पर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

Train Cancelled List: मई 2025 में खड़गपुर रेल मंडल में री-डेवलपमेंट कार्यों के चलते टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. 2 मई से 18 मई तक यह कार्य चलेगा, जिससे यात्रियों को यात्रा में परेशानी हो सकती है. प्रभावित ट्रेनों में पुरी-शालीमार वीकली और त्रिवेंद्रम-शालीमार स्पेशल जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने यात्रियों से सफर पर निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करने की अपील की है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 5, 2025 11:48 AM
feature

Train Cancelled List: भारतीय रेलवे ने मई 2025 में खड़गपुर रेल मंडल में हो रहे री-डेवलपमेंट कार्यों के कारण टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यह कार्य 2 मई से 18 मई तक चलेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

  • 12804/12803 शालीमार–टाटानगर–शालीमार एक्सप्रेस
  • 18005/18006 हावड़ा-राउरकेला-बड़ामपहाड़ एक्सप्रेस
  • 12888/12887 पुरी–शालीमार वीकली एक्सप्रेस
  • 12857/12858 तमरलिप्ति एक्सप्रेस (18 मई को रद्द)
  • 18011/18012 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस
  • 12949/12950 पोरबंदर–संत राघवजी कवी गुरु एक्सप्रेस (9 मई से रद्द)
  • 12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल (17 मई को रद्द)
  • 12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस (17 मई को रद्द)
  • 08508 विशाखापट्टनम–शालीमार स्पेशल(6 मई को रद्द)

भारतीय रेलवे ने खड़गपुर रेल मंडल में चल रहे री-डेवलपमेंट कार्यों के चलते 2 मई से 18 मई 2025 तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा है, जिससे शालीमार, पुरी, अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवधि के दौरान कई वीकली और स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी. प्रभावित ट्रेनों में पुरी-शालीमार वीकली, शालीमार–महिमा गोसाईं एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम–शालीमार स्पेशल जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

120 दिन पहले टिकट बुकिंग? अब भूल जाइए

पहले लोग शादी-ब्याह या गर्मी की छुट्टियों के लिए 4 महीने पहले टिकट कटवा लेते थे. अब ऐसा नहीं चलेगा. रेलवे ने बुकिंग विंडो घटाकर 90 दिन कर दी है. यानी अब 3 महीने पहले ही टिकट मिलेगा. हां, स्पेशल ट्रेनों पर ये लिमिट नहीं है. पहले टिकट कैंसिल करते थे, फिर 5-7 दिन तक रिफंड का SMS ताकते रहते थे. अब नहीं. अब टिकट कैंसिल करने पर 2 दिन के अंदर पैसा लौटेगा. शर्त सिर्फ ये है कि टिकट आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो. फिर चाहे टिकट ऑनलाइन बुक किया हो या स्टेशन से.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version