अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा
ऐसे ही एक बच्चे और पिता का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है. उन्हें पानी चढ़ाया जा रहा है. वहीं बेड पर उनका छोटा सा बेटा हाथों में उस पानी की बोतल को लेकर खड़ा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ सरकारी अस्पताल का है, जहां एक छोटा सा बच्चा अपने पिता की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अकेले बिना किसी की मदद के अस्पताल में लेकर आया. जिसके बाद डॉक्टर ने व्यक्ति का इलाज करना शुरू किया. डॉक्टर व्यक्ति की कमजोर हालत देखते हुए उसे पानी चढ़ाने लगे.
कुछ इस तरह नन्हा बेटा पिता का सहारा बना
ज्यादा मरीज होने और अस्पताल में दवाई चढ़ाने वाले स्टैंड की कमी होने के कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह बोतल को कहां रखें. बच्चे को जब यह पता चला, तब वह अपने पिता के बिस्तर पर खड़ा हो जाता है. उसके बाद बोतल को खुद हवा में तब तक उठा कर रखता है, जब तक कि बोतल पूरी तरह से खाली न हो जाए. यह देख बच्चे के पिता भावुक हो जाते हैं और रोने लगते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral video: वाह रे प्यार, सूटकेस में प्रेमिका, हॉस्टल में एंट्री