पीड़ित के साथ हो सकता था बड़ा हादसा
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे पीछे से आकर बदमाशों ने महिला के साथ झपटमारी की है. चेन खींचने के दौरान स्कूटी का बैलेंस भी बिगड़ गया. महिला और उसका पति दोनों स्कूटी से गिर गए. इधर चेन झपट कर दोनों बदमाश हो गये नौ दो ग्यारह हो गए. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले दोनों बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. कई लोगों ने कमेंट कर पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
वीडियो पर आ रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने काफी गुस्सा जाहिर किए हैं. एक ने लिखा कि इस देश में गाय सेफ हैं लेकिन महिलाएं नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की नजर हटी दुर्घटना घटी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कलेश बढ़ते ही जा रहे हैं चारों ओर.