जानकारी के मुताबिक, यह घटना गोरखपुर इलाके के गोल्ड जिम की है और व्यक्ति का नाम यतीश सिंघाई (52 वर्ष) बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहने व्यक्ति डंबल उठाकर जा रहा होता है. आस-पास 3 से 4 लोग भी हैं जो एक्सरसाइज कर रहे हैं. आदमी डंबल उठाकर कुछ दूर जाता है और उसे नीचे रख देता है. जिसके बाद वह खड़ा हो जाता है. लेकिन अचानक से वह देखते ही देखते धड़ाम से गिर जाता है.
जिसे देख लोग डर जाते हैं और दौड़कर उसके पास जाते हैं. सभी मिलकर उसे उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन व्यक्ति कोई जवाब नहीं देता है. जिसके बाद उसे अस्पताल में लेकर जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. साथ ही हार्ट अटैक की समस्या को एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: जमीन छोड़ बिजली की तारों पर घूमने चला कुत्ता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह भी पढ़े: Viral Video: पापा ने दिखाया देसी दिमाग, मुर्गियों के घर को बना दिया बच्चों की सवारी