मगरमच्छ को हिप्पो ने दिखाई अपनी ताकत
वीडियो में दिख रहा है है कि पानी के अंदर एक दरियाई घोड़ा मौजूद है. वहीं पानी के बाहर एक मगरमच्छ बैठा है. जब हिप्पो पानी से बाहर आ रहा था उस समय मगरमच्छ उसे अपनी ताकत दिखाते हुए रोकने की कोशिश करने लगा. इसके बाद कुछ पल दोनों के बीच जंग होती है उसी में मगर समझ गया कि यह कोई मामली जानवर नहीं हिप्पो है इसे रोकना उसके बूते के बाहर की बात है. दोनों के बीच करीब दो मिनट तक जंग होती है, इसमें हिप्पो मगरमच्छ पर काफी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर हिप्पो और मगरमच्छ की जंग का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. इसे अब तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘हर कोई एक पागल को पहचान लेता है जब कोई उसे देखता है.’ इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘उस दरियाई घोड़े ने उस मगरमच्छ की जान बख्श दी. शायद वह बस बच्चे की खरोचों से बचना चाहता था.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘जमीन पर मगरमच्छ, विशेषकर दरियाई घोड़ों के लिए कोई खतरा नहीं है.’ कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिखाया है.