Viral Video : सावन के पहले अनहोनी! प्राचीन शिवलिंग क्षतिग्रस्त

Viral Video : सावन के महीने से पहले उत्तराखंड में अनहोनी हो गई है. यहां हरिद्वार में पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया. श्रद्धालु इस खबर को सुनने के बाद दुखी हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 1, 2025 1:04 PM
an image

Viral Video : उत्तराखंड में लगातार हो रही मॉनसूनी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई इलाकों में जलभराव और नदियों के उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसी बीच हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है. भीमगोड़ा कुंड में स्थित प्राचीन शिवलिंग पहाड़ी से गिरे पेड़ और पत्थरों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. मंदिर के पुजारी के अनुसार, अचानक ऊपर से भारी पत्थर और पेड़ गिरने से मंदिर को भी नुकसान हुआ है. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग घटना पर दुख जता रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.

मंदिर का क्या है इतिहास

हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास स्थित भीमगोड़ा टैंक एक प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटक स्थल है. इसके पास ही प्राचीन भीमगोड़ा कुंड मंदिर है. मान्यता है कि पांडवों ने यहां ध्यान किया था और एक रुद्राक्ष से 11 शिवलिंग प्रकट हुए थे. इसे गुप्त गंगा भी कहा जाता है. कहा जाता है कि स्वर्ग जाते समय जब द्रौपदी को प्यास लगी, तब श्रीकृष्ण के कहने पर भीम ने अपना घुटना जमीन पर मारा, जिससे वहां पानी निकल आया और कुंड बन गया. इसलिए इसे भीमगोड़ा कुंड कहा जाता है. यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आचरण का प्रतीक माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version