Viral Video : उत्तराखंड में लगातार हो रही मॉनसूनी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई इलाकों में जलभराव और नदियों के उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसी बीच हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है. भीमगोड़ा कुंड में स्थित प्राचीन शिवलिंग पहाड़ी से गिरे पेड़ और पत्थरों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. मंदिर के पुजारी के अनुसार, अचानक ऊपर से भारी पत्थर और पेड़ गिरने से मंदिर को भी नुकसान हुआ है. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग घटना पर दुख जता रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें