Watch Video : हर रोज जामा मस्जिद क्यों जाती है हिंदू लड़की नेहा?

Watch Video : रमजान के पवित्र महीने में दिल्ली की युवती नेहा भारती हर रोज जामा मस्जिद में इफ्तार बांटने जाती हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | March 21, 2025 9:21 AM
an image

Watch Video : रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस बीच, दिल्ली की युवती नेहा भारती का एक वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें वह मुसलमानों को इफ्तार परोसती हुई दिखाई दे रही हैं. नेहा हिंदू होने के बावजूद रमजान के पवित्र महीने में हर दिन जामा मस्जिद में इफ्तार बांटने जाती हैं. वह ऐसा करके प्यार और एकता की मिसाल कायम करती नजर आ रहीं हैं. नेहा, जो एक एनजीओ भी चलाती हैं, धार्मिक के आधार पर विभाजन से ऊपर उठकर काम करती हैं. वह हर दिन जामा मस्जिद पहुंचती हैं और मुस्लिम समुदाय के लोगों को इफ्तार कराती हैं. वहां मौजूद लोग बेसब्री से उनका इंतजार करते हैं और उनकी जमकर तारीफ करते हैं. देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि नेहा के अपने परिवार ने ही उन्हें इस नेक काम को शुरू करने के लिए प्रेरित किया. शुरू में उन्हें समझ नहीं आया कि शुरुआत कहां से की जाए, लेकिन उन्होंने बाद में जामा मस्जिद को चुना, क्योंकि यह उनके घर के नजदीक है. यहां इफ़्तार के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

यह भी पढ़ें : UPSC RTS Exam : 22 मार्च को रांची बंद, 23 को इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू

सोशल मीडिया पर नेहा के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो खूब तारीफें बटोर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी सराहना की है और कमेंट में लिखा है, “दीदी, अल्लाह आपको सफलता प्रदान करे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version