Home Opinion धौनी की पसंद को देनी होगी दाद

धौनी की पसंद को देनी होगी दाद

0
आइपीएल की नीलामी में सबसे महंगे दामों पर बिकने के बाद युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उनका बेटा महेंद्र सिंह धौनी की वजह से टीम इंडिया से बाहर है. उनका कहना बिलकुल सही है. धौनी हमेशा अपनी ही पसंद के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते हैं.
आज अगर टीम इंडिया के कप्तान धौनी नहीं होते, तो यकीन मानिए कि रायडू की जगह उथप्पा, चोटिल जडेजा की जगह युवराज, आश्विन की जगह अमित मिश्र, मोहित शर्मा के स्थान पर जहीर या विनय कुमार और शिखर धवन के बजाय सेहवाग या गंभीर टीम में शामिल होते. ये धौनी के प्रयास का ही नतीजा है कि आज टीम इंडिया सफलतापूर्वक विश्व कप में बनी है और लगातार देश का परचम लहरा रही है. यह उनकी पसंद को दाद देनी होगी.
आनंद प्रकाश बंटी, चौपारण
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version