Table of Contents
Paris Olympics 2024: विनेश के साथ कोई साजिश नहीं हुई है: बबीता फोगाट
साजिश वाले मामले पर बबीता ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ कोई साजिश नहीं हुई है. 2012 में 200 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से मैं खुद डिसक्वालिफाई हुई थी और एशियन चैंपियनशिप नहीं खेल पाई थी. पहले भी कई खिलाड़ी ओवरवेट होने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हुए हैं. इसमें किसी तरह की कोई साजिश नहीं है. वहीं अपने बयान के दौरान उन्हें विनेश को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने के मामले पर कहा, ‘मैं हुड्डा जी से कहना चाहूंगी कि आपने अपने दस साल के कार्यकाल में कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजा? मैं भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि आप इस परिवार को तोड़ना बंद कीजिए. परिवार को लेकर राजनीति मत कीजिए. राजनीति करनी है तो मैदान में जाकर कीजिए, इस परिवार को तोड़कर राजनीति मत कीजिए.’
Paris Olympics 2024: विनेश को संन्यास नहीं लेना चाहिए: योगेश्वर दत्त
ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने से देश को नुकसान हुआ है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे विनेश को सबसे ज्यादा दुख हुआ है और उनसे बेहतर इस दर्द को कोई नहीं समझ सकता. योगेश्वर ने कहा कि विनेश को संन्यास नहीं लेना चाहिए. उन्हें देश के लिए खेलना चाहिए. वह खेल सकती हैं. उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए.
Paris Olympics 2024: वजन बढ़ने पर हुआ था विवाद?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बुधवार को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. विनेश फोगाट का जब मंगलवार सुबह वजन मापा गया तो उनका वेट 49.90 किलोग्राम था, जो 50 किलोग्राम कैटेगरी के लिए उपयुक्त था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमीफाइनल के मैच खेलने के बाद उन्हें एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन बढ़कर 52.700 किलोग्राम तक बढ़ गया था.