ट्रांसजेंडर विवाद के बीच पीएम मोदी की दोस्त ने की एंजेला कैरिनी से मुलाकात
Paris Olympics 2024: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने एंजेला कैरिला का सपोर्ट किया. मेलोनी ने पेरिस में एंजेला कैरिनी से मुलाकाता भी की.
By Vaibhaw Vikram | August 3, 2024 2:03 PM
Paris olympics 2024 अभियान के दौरान हाल ही में एक बड़ा विवाद देखने को मिला. ये विवाद बॉक्सिंग रिंग से शुरू हुई. विवाद इस बात पर थी कि महिला बॉक्सिंग मैच में अल्जीरिया ने इटली के खिलाफ एक ट्रांसजेंडर को रिंग में उतार दिया था. ये बात इटली की एंजेला कैरिनी ने मैच के बीच में कही. उन्होंने मैच को 46 सेकंड में छोड़ दिया और कहा कि उनके जीवन में कभी भी इतना जोरदार मुक्के नहीं झेले. मैच के दौरान एंजेला का हेडगियर भी दो बार हट गया था. मुकाबले के बाद एंजेला रोने भी लगी थीं. बात यहीं खत्म नहीं हुई, मैच खत्म होने के बाद एंजेला ने खलीफा से हाथ तक नहीं मिलाया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इमान खलीफा पिछले साल बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मैच तक पहुंची थीं, लेकिन मुकाबले से ठीक पहले उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया था.
इमान खलीफा और एंजेला कैरिनी के बीच हुए के बाद सोशल मीडिया पर #IStandWithAngelaCarini ट्रेंड कर रहा है. इसी को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने भी पोस्ट शेयर की थी. सभी ने एंजेला कारिनी को सपोर्ट किया है. इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भी एंजेला कैरिनी का सपोर्ट किया है.
Paris olympics 2024: इटली की पीएम का पोस्ट वायरल
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मुझे पता है कि तुम हार नहीं मानोगी, एंजेला. और मुझे पता है कि एक दिन तुम मेहनत और पसीना बहाकर वह कमाओगी जिसकी तुम हकदार हो. एक ऐसी प्रतियोगिता में जो अंततः बराबरी की है.’
So che non mollerai, Angela, e so che un giorno guadagnerai con sforzo e sudore quello che meriti. In una competizione finalmente equa. pic.twitter.com/bJ2GfAUTzq
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इस सप्ताह बॉक्सर के प्रतिस्पर्धा करने के अधिकार का बार-बार बचाव किया. इस साल पहली बार ओलंपिक मुक्केबाजी में लैंगिक समानता आई है, जिसमें पेरिस में 124 पुरुष और 124 महिलाओं ने हिस्सा लिया. आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने मंगलवार को कहा, ‘महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता पात्रता नियमों का पालन कर रही हैं.’ आईओसी ने कहा कि उसने बॉक्सर्स की पात्रता के बारे में निर्णय जेंडर संबंधी नियमों के आधार पर लिया है. जो 2016 रियो डी जेनेरियो ओलंपिक में लागू थे.