प्रणव प्रियदर्शी, रांची झारखंड के रहने वाले हैं. इनका जन्म 12 जनवरी 1984 को हुआ. इन्होंने हिंदी भाषा में स्नातक (हिंदी प्रतिष्ठा) की डिग्री ली. स्रातकोत्तर (पत्रकारिता एवं जनसंचार)संप्रति ‘प्रभात खबर’ रांची के संपादकीय विभाग में कार्यरत. इनका एक कविता संग्रह ‘सब तुम्हारा’ प्रकाशित हो चुका है. वर्तमान साहित्य, सनद, देशज, परिकथा, साहित्य अमृत, साहित्य परिक्रमा और कादंबिनी सहित कई पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं. दूरदर्शन व आकाशवाणी में कई रचनाओं का प्रसारण.
संबंधित खबर
और खबरें