स्टॉकहोम : साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2017 का नोबेल पुरस्कार अंग्रेजी लेखक काजुओ इशिगुरो को दिया गया. उनके उपन्यासों में भावानात्मक बल बहुत अधिक दिखता था. उन्होंने अपनी रचनाओं में दुनिया के साथ हमारे संबंधों के भ्रम को उजागर किया है.
इशिगुरो ने 1978 में केंट यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री ली और पूर्व एंग्लिया यूनिवर्सिटी से क्रियेटिव राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री ली. इशिगुरो अपने समय के प्रसिद्ध फिक्शन लेखकों में शुमार हैं. उनके चर्चित उपन्यास ‘द रिमेंस अॅाफ द डे’पर फिल्म भी बन चुकी है.यह उपन्यास 1989 में प्रकाशित हुआ था.