वर्ष 2017 का कथाक्रम सम्मान रायपुर की कथाकार जया जादवानी को दिया जायेगा. यह सम्मान उन्हें 11 नवंबर को दिया जायेगा. जया पिछले तीन दशकों से लेखन में सक्रिय हैं. अब तक उनकी तीन कविता संग्रह , आठ कहानी संग्रह और ती उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. उनका पहला उपन्यास ‘तत्वमसि’ खासा चर्चित रहा. पिछले साल प्रकाशित मिठो पाणी खारो पाणी पर उन्हें कुसुमांजलि सम्मान दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें