हिंदी साहित्य की दिग्गज लेखिका और स्त्री अधिकारों की पैरोकार मैत्रेयी पुष्पा ने पिछले दिनों छठ पूजा की एक परंपरा पर सवाल उठाये थे, जिसके बाद वह सोशल मीडिया में बुरी तरह ट्रोल हो गयीं और अंतत: उन्होंने फेसबुक पर यह पोस्ट लिखा- मेरी सिंदूर – पोस्ट से छठ वाले लोगों को इतना कष्ट होगा, मुझे अंदाजा न था कि वे स्त्रियों के सिंदूर के लिए स्त्रियों को ही बेशुमार गालियां देने लगेंगे. अपमान किसी भी स्त्री का नहीं होना चाहिए. मैंने पोस्ट हटा दी .यहां मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी.
संबंधित खबर
और खबरें