रांची : देश के जाने-माने युवा साहित्यकार अनुज लुगुन को भारतीय भाषा परिषद ने इस बार का ‘युवा साहित्य सम्मान’ देने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी खुद अनुज ने कल अपने जन्मदिन के अवसर पर ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा -मैं आप सब के साथ एक खबर साझा करना चाहता है. कल ही शाम को भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता से सूचना मिली कि इस बार का भारतीय भाषा परिषद का युवा साहित्य सम्मान मुझे देने की घोषणा हुई है. अनुज ने यह जानकारी भी दी कि उन्हें यह सम्मान 10-11 मार्च को कोलकाता में दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें