‘वक्त की अलगनी पर’ कविता संग्रह का लोकार्पण, कवयित्री रश्मि शर्मा ने कहा, कविता लिखना मेरी आदत और जरूरत

रांची : ‘वक्त की अलगनी पर’ कविता संग्रह में कवयित्री ने दिल के दर्द को शब्दों में पिरोया है. साथ ही उनकी कविता में एक लय है जो जीवन की अनिवार्य शर्त है. कविताएं सहज और कोमल मन की अभिव्यक्ति है. उक्तें रांची के वरिष्ठ साहित्यकार और रांची विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर अशोक प्रियदर्शी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 8:12 AM
an image

रांची : ‘वक्त की अलगनी पर’ कविता संग्रह में कवयित्री ने दिल के दर्द को शब्दों में पिरोया है. साथ ही उनकी कविता में एक लय है जो जीवन की अनिवार्य शर्त है. कविताएं सहज और कोमल मन की अभिव्यक्ति है. उक्तें रांची के वरिष्ठ साहित्यकार और रांची विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर अशोक प्रियदर्शी ने कही. उन्होंने युवा कवयित्री रश्मि शर्मा के कविता संग्रह ‘वक्त की अलगनी पर ’ के लोकार्पण समारोह में कही. उन्होंने कहा कि किसी भी पुस्तक की समीक्षा उसके लोकार्पण के वक्त नहीं होनी चाहिए, यह वक्त प्रशंसा का है. हमें खुश होना चाहिए कि हमारी लाइब्रेरी और समृद्ध हुई.

लोकार्पण के वक्त रश्मि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कविता लिखना मेरी जरूरत है या आदत यह मैं खुद से पूछती हूं. जब मन बेचैन होता है तो मैं लिखती हूं और अपने भावों को शब्दों में उकेरती हूं. कविताएं मैं इसलिए भी लिखती हूं क्योंकि यह आदमी होने की सलाहियत पैदा करती है. कविताएं मेरे अंतर्मन का भाव हैं. यह मेरी तीसरी कविता संग्रह है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार भारत यायावर मौजूद थे. कार्यक्रम में रश्मि शर्मा ने अपनी एक कविता का पाठ किया. उनकी कविताओं का पाठ कवयित्री और शिक्षिका मुक्ति शाहदेव, रेणु मिश्रा और विनोद कुमार ने भी किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version