रक्षाबंधन पर पढ़ें, भाई-बहन के प्रेम को समर्पित एक कविता
एक बहन अपने भाई की कितनी चिंता करती है और उसका भाई अपनी बहन के लिए किस कदर पूरी दुनिया से लड़ सकता है, यह पर्व उसका परिचायक है. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक भाई-बहन का संबंध तमाम खट्टी-मीठी यादों से जुड़ा होता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2023 4:20 PM
Raksha Bandhan special : भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन एक अनोखा त्योहार. ये त्योहार जाति और धर्म की दीवारों से परे हैं. एक बहन अपने भाई की कितनी चिंता करती है और उसका भाई अपनी बहन के लिए किस कदर पूरी दुनिया से लड़ सकता है, यह पर्व उसका परिचायक है. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक भाई-बहन का संबंध तमाम खट्टी-मीठी यादों से जुड़ा होता है. भाई-बहन के इसी प्यार को दर्शाती एक कविता पढ़ें, जिसे लिखा है अहमद दरवेश ने.