विश्व पुस्तक मेला : निबंध हिंदी की सबसे पुरानी और लोकप्रिय विधा

नियमित निबंध लिखने का कौशल कम गद्य लेखकों में होता है और दुर्गप्रसाद अग्रवाल जी ने जिस प्रतिबद्धता से निबंध लिखे हैं वह सचमुच अभिनंदनीय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2023 6:56 PM
an image

-निहारिका सिंह लोधी-

हिंदी में सभी गद्य विधाओं में निबंध सबसे पुरानी और लोकप्रिय विधा है. भारतेंदु हरिश्चंद्र से आज तक निबंध लिखने और पढ़ने का उत्साह बना हुआ है. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा के कुलपति और हिंदी आचार्य प्रो अशोक सिंह ने उक्त विचार विश्व पुस्तक मेले में एक लोकार्पण समारोह में व्यक्त किये.

प्रतिबद्धता से किया गया है निबंध लेखन

प्रो सिंह जाने माने लेखक डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के निबंध संग्रह आधी आबादी के किस्से का लोकार्पण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नियमित निबंध लिखने का कौशल कम गद्य लेखकों में होता है और दुर्गप्रसाद अग्रवाल जी ने जिस प्रतिबद्धता से निबंध लिखे हैं वह सचमुच अभिनंदनीय है. समारोह में विख्यात लेखक सूरज प्रकाश ने कहा कि जिस सरल सहज भाषा में अग्रवाल लिखते हैं वह किसी भी गद्य लेखक के लिए सीखने योग्य है.

निबंधों की विशेषता वास्तविक सवालों से टकराना

उपन्यासकार हरिराम मीणा ने कहा कि वे अग्रवाल की गद्य लेखन के प्रारंभिक पाठकों में से हैं और उनके निबंधों की एक विशेषता अपने समय के वास्तविक सवालों से टकराना है. प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक रामशरण जोशी ने कहा कि रोजमर्रा के विषयों पर लिखना किसी भी लेखक के लिए बड़ी चुनौती है और डॉ अग्रवाल ने इस चुनौती को कुशलता से निभाया है. भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त राजीव सिंह,कवि राघवेंद्र रावत, कथाकार ज्ञानचंद बागड़ी, कला समीक्षक ए एल दमामी, युवा उपन्यासकार नवीन चौधरी और सिनेमा विशेषज्ञ मिहिर पंड्या, लेखिका डाॅ उषा गोयल, रश्मि भटनागर ने भी चर्चा में भागीदारी की.

संयोजन कर रहे युवा आलोचक पल्लव ने डॉ दुर्गप्रसाद अग्रवाल की रचना यात्रा का परिचय देते हुए कहा कि उनके निबंध पाठकों को संस्कारित भी करते हैं और लोक शिक्षण की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण सृजन है. अंत में प्रभाकर प्रकाशन के संपादकीय प्रभारी अंशु चौधरी ने आभार प्रदर्शित किया.

Also Read: विश्व पुस्तक मेला : कुमार अम्बुज का कथा संसार अत्यंत गहरा और प्रभावशाली

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version