Aaj ka Dhanu Rashifal 2 april 2024: प्रेम संबंधों के मामले में किसी की भी चिकनी चुपडी बातों में ना आएं
Aaj ka Dhanu Rashifal 2 april 2024: आज का धनु राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 2 अप्रैल 2024 horoscope in hindi : धनु राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Shaurya Punj | April 2, 2024 5:32 AM
धनु- धनु राशि के जातकों को अगर आज 2 अप्रैल को किसी बात को लेकर शंका है तो प्रियजन, पार्टनर या दोस्तों कि सलाह लें सकते हैं, शंका का समाधान मिल जाएगा. आज सेहत थोड़ी नासाज हो सकती है. आज आपको कामकाज की व्यस्तता में खाना-पीना बिल्कुल नहीं भूलें. आपको आज अपने गुस्से पर संयम रखने की जरुरत है, कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है. आज धन लाभ के योग . विवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
लव राशिफल
आज रिलेशनशिप में हैं तो रिश्ते में मधुरता आएगी. लवर्स का प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं. सिंगल लोगों का अकेलापन दूर हो जाएगा. किसी मित्र या साथी का सहयोग मिलने कि उम्मीद है. प्रेम संबंधों के मामले में किसी की भी चिकनी चुपडी बातों में आकर गलत राह ना पकड़ें. बड़े बुजुर्गों के रिश्तों में एक दूसरे का साथ देने का पूरा मौका मिलेगा.
उधार और लेन देन के लिए आज का दिन सही नहीं माना जाता है. आज किसी को कर्ज दें, ना किसी से पैसे उधार लें. ऐसा करने से धन मिलना और चुकाना दोनों मुश्किल हो जाता है.
मंगलवार के दिन करें बीज मंत्रों का जाप
| ॐ ऐं भ्रीम हनुमते,
श्री राम दूताय नम: || अगर आप आज मंगलवार के दिन हनुमान बीज मंत्र का जाप करते हैं तो आपको हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त होगा और सारे बिगड़ते काम बनने लगेंगे.