धनु-आज का दिन प्रतिकूल रहने वाला है. क्रोध ओर अहम की भावना प्रेम सम्बन्धो में खटास लाएगी. वैसे तो आज आप मौन ही रहेंगे परन्तु परिस्थिति वश धैर्य खो देंगे जिससे स्वयजनो से मनमुटाव होगा. कार्य क्षेत्र पर भी आज आशाएं निराशा में बदलेंगी. सोची हुई योजनाएं बीच मे छोड़ने के कारण दुख होगा. सामाजिक क्षेत्र पर भी आपकी किरकिरी हो सकती है.घरेलू आवश्यकताओ में भी कंजूसी के कारण परिजनों से विरोध रहेगा. धन लाभ अल्प परन्तु आकस्मिक रहेगा. धर्म कर्म में आज रुचि कम ही रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें