धनु : आज आपको लाभ और भाग्यवृद्धि का योग है.मित्रों-स्वजनों से लाभ होगा.सम्बंधो में प्रेम और सम्मान की प्रधानता रहेगी.दोपहर बाद मन चिंतित रहेगा, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.निजी सम्बंधों में कटूता के कारण मन दुखी रहेगा.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.माता का स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. घर में किसी उत्सव या धार्मिक आयोजन होने की संभावना हैं. आपका अपने बच्चों के प्रति स्नेह और बढ़ेगा लेकिन उनकी चंचलता आपको कुछ परेशान भी कर सकती हैं.शत्रु से परेशान होंगे. अपमान होने की संभावना. कष्ट की संभावना. धनहानि. कष्ट-पीड़ा. शारीरिक पीड़ा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें