धनु-आज के दिन प्रातः काल से ही किसी विशेष कार्य को लेकर दौड़-धूप करनी पड़ेगी लेकिन आज की गई मेहनत व्यर्थ नही जाएगी देर अबेर ही सही परिणाम लाभदायक रहेंगे. सरकारी क्षेत्र से आश्चर्यजनक परिणाम मिलने से उत्साह बढेगा लेकिन अधिकारी वर्ग से बना कर रहें अन्यथा परिणाम उल्टे हो सकते है. आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है. घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा. शारीरिकरूप से स्वस्थता और मानसिकरुप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे. नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें