कुंभ-मानसिक रुप से द्विधा का अनुभव होने से किसी निश्चित निर्णय लेने में कष्ट होगा. निरर्थक खर्च से बचिएगा. वाणी पर संयम न रखने से परिवारजनों के साथ अनबन होने की संभावना है. विद्यार्थियों को अभ्यास में समय मन की एकाग्रता पर अधिक जोर देना पडेगा. आज व्यावसायिक योजना सफल होगी, धन लाभ के अवसर मिलेगें, आज शांत रहें, अन्यथा सेहत बिगड़ सकती हैं. गुड़ का दान करें
संबंधित खबर
और खबरें