मकर-आज का दिन व्यावसायिक क्षेत्र में वृद्धि कराएगा. धन लाभ में थोड़ा विलम्ब होगा लेकिन संतोष जनक रहेगा. सहकर्मी आपके सनकी मिजाज से चिढ़ सकते है. संबंधो को लेकर आज चंचलता अधिक रहेगी. परिजनों की बात सुनकर अनदेखी करना राग द्वेष को जन्म देगा. मित्र मंडली में अधिक प्रसन्न रहेंगे. महिलाये आर्थिक उलझन सुलझाने में सहयोग करेंगी. नौकरी पेशा जातक आर्थिक मामलों में विलंब से कुछ समय के लिए परेशान होंगे परन्तु किसी की सहायता मिलने से संतोष होगा.
संबंधित खबर
और खबरें