मेष– आज के दिन आप राजनीति में जरूरत से ज्यादा रूचि ले रहे हैं. आज आपको महसूस होगा कि बदलाव का समय आ चुका है. आपकी ओर विश्वास की अपेक्षा से देखा जाएगा. आपकी क्षमताएं ही आपके लिये अवसरों के द्वार खोलेंगी. जो लोग घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन भाग्यशाली है. आज बिना किसी भागदौड़ के मनचाहा घर मिल जायेगा. घर खरीदने के लिए अगर कर्जा लेना चाह रहे हैं तो आज आवेदन करने का अच्छा दिन है. जो भी हो, घर खरीदने के मामले में आज आपको बड़ा अच्छा फल दिखेगा.
संबंधित खबर
और खबरें