मेष-शारीरिक और मानसिकरुप से आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढेगी. पूंजी-निवेश करने के लिए ध्यान रखिएगा. परोपकार करने में गंवाने की नौबत आएगी. लेन-देन करते समय संभलकर लेन-देन कीजिएगा. आज मित्र का सहयोग लाभ करेगा. यात्राएं लाभ करवा सकती हैं. नए निवेश से बचना उचित होगा. गुड़ का दान करें.
संबंधित खबर
और खबरें