मेष-आज के दिन आपके आस पास का वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा. मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे संतोषी प्रवृति अनैतिक कार्यो से बचायेगी. स्वयं के कार्यो को छोड़ अन्य के काम करने में अनावश्यक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी जिससे व्यवसाय के साथ ही घरेलू कार्य भी प्रभावित होंगे.वाणी पर संयम बरतिएगा, नहीं तो किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है. समयानुसार भोजन भी मिलने की संभावना कम है. खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे. आर्थिक विषयों में सावधानी बरतिएगा.
संबंधित खबर
और खबरें