मेष. आज के दिन मन में उदासीनता छाई रहेगी. शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रफुल्लितता का अभाव रहेगा. परिवारजनों के साथ तनाव के प्रसंग बनने से घर का वातावरण कलुषित रहेगा. आपका स्वभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें. धनहानि का योग है। जमीन तथा वाहन के कागजात को सावधानीपूर्वक बनवाएं.
संबंधित खबर
और खबरें