मिथुन- मिथुन राशि के लिए आज 3 अप्रैल का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.आप अपने कुछ पुराने झगड़े झंझटों से मुक्त पाएंगे.कार्यक्षेत्र में माहौल आपके मुताबिक रहेगा.विद्यार्थियों को अपने ध्यान को पढ़ाई की ओर मोड़ना होगा.
लव राशिफल
आज प्रेम और दोस्ती के लिए दिन अच्छा हैं. आप नए रिश्तों में आ सकते हैं. आज अपने साथी के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. अगर आप प्यार का इजहार करना चाह है तो आज का दिन शानदार है. व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजने के बजाए आप सीधे दिल की बात कह दे. शायद आपके दोस्त को इसी का इंतजार है.
शुभ अंक-4
शुभ रंग– केसरिया
Aaj Ka Rashifal,3 अप्रैल 2024
बुधवार के दिन करें ये उपाय
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन कई उपाय किए जाते हैं. आज के दिन हरी मूंग की दाल, सब्जी या वस्त्र का दान करना चाहिए. इसके अलावा अगर आप बुधवार के दिन दिन हरे रंग के कपड़े पहनें, तो भी दिन शुभ होगा. अगर ऐसा संभव न हो तो अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें.
बुधवार करें गणेश जी को लगाएं गुड का भोग
बुधवार के दिन अगर गणेशजी की कृपा चाहिए तो आज आप गणेशजी के मंदिर जाकर गुड़ का भोग लगाएं. साथ ही ऊँ गं गणपतये नम:’, या श्री गणेशाय नम:’ इस मंत्र का जाप जरूर करें. इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे.