Aaj ka Panchang 24 मार्च 2024: आज है फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी उपरांत पूर्णिमा तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय

Aaj Ka Panchang 24 March 2024: हिन्दू पंचांग का विशेष महत्व है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है.

By Radheshyam Kushwaha | March 24, 2024 12:31 PM
feature

Aaj ka Panchang 24 March 2024: हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए जानते हैं आज 24 मार्च 2024 दिन रविवार का पंचांग (Sunday Panchang) क्या कहता है.

  • 24 मार्च 2024 रविवार
  • फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी दिन -09:24 उपरांत पूर्णिमा
  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,
  • हिजरी सन-1444-45
  • सूर्योदय-05:49
  • सूर्यास्त-06:02
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्वा फाल्गुनी उपरांत उत्तर फाल्गुन,
  • योग – गण्ड ,करण-व ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मीन , चंद्रमा-सिंह , मंगल-कुम्भ , बुध- मीन , गुरु-मेष ,शुक्र-कुम्भ ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • उपाय
  • प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे।
  • आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
  • खरीदारी के लिए शुभ समयः
  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक
  • राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक
  • दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम
  • ।।अथ राशि फलम्।।
संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version