कर्क- आज धार्मिक विचारों के साथ-साथ धार्मिक कार्यो में खर्च भी होगा. अधिक वाद-विवाद से परिवार का वातावरण कलुषित न हो इसका ध्यान रखेंगे. परिवारजनों को आप से मनदुःख और असंतोष रह सकता है. फिर भी मध्याहन के बाद आप का मन चिंतामुक्त रहेगा. मित्रों- स्वजनों से हुइ भेंट से मन आनंदित हो उठेगा. आज भाग्यवृद्धि के योग हैं.
संबंधित खबर
और खबरें