Aaj Ka Rashifal, 27 फरवरी 2023: मेष से मीन राशियों के लिए कैसा रहेगा सोमवार का दिन, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 27 फरवरी 2023: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, पढ़ें अपना आज का राशिफल ...

By Bimla Kumari | February 27, 2023 1:53 PM
an image

मेष राशि- परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ संकेत मिल सकता है.भाई-बहन से आपका लगाव और बढ़ेगा. बच्चों के कारण थोड़ा परेशान रह सकते हैं

वृष राशिफल- आज के दिन आप अपने पिता से बातचीत करते समय सावधानी बरते क्योंकि आपकी कही कोई बात उन्हें चुभ सकती है.

मिथुन राशिफल- किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी.

कर्क राशि- परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. इच्‍छाशक्ति प्रबल करें. फालतू खर्च होगा. विवाहित लोगों का अपने साथी के साथ मतभेद हो सकता हैं

सिंह राशि- आप अपने शरीर में कमजोरी का अनुभव कर सकती हैं व साथ में मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा.डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है.

कन्या राशि- नए काम मिल सकते हैं.भाई-बहन आपसे निराश हो सकते हैं, इसलिए अपने विचारों को खुला रखे और उनकी बातो को उचित सम्मान दे.

तुला राशि- नए काम मिल सकते हैं.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संयम रखने की आवश्यकता होगी व धैर्यपूर्वक आगे की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी.

वृश्चिक राशि- आज कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.काम का ज्यादा बोझ होने के कारण आप तनाव में रह सकते हैं.इस दौरान ऑफिस में आपको लेकर गलत धारणा भी बन सकती हैं.

धनु राशि- आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता हैं व आपसी झगड़ा खुलकर बाहर आ सकता हैं. कुछ ऐसी बातें होंगी जो आपको आशंकित करेंगी व दोनों का एक-दूसरे पर विश्वास कमजोर होगा.

मकर राशि- छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा व उन्हें अपने सीनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपके आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स भी पूरे होंगे व पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम होगा.

कुंभ राशि- अपने चारों ओर खासकर ध्यान बनाए रखे ताकि कोई अनहोनी ना हो.पुराने साथियों तथा रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी.अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे.

मीन राशि- यदि आप भारी सामान उठाते हैं तो सचेत रहे क्योंकि रीढ़ की हड्डी में मोच आ सकती है.यदि इस ओर ध्यान नही दिया तो यह समस्या आगे चलकर बढ़ भी सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version