सिंह-आज आप किसी गुप्त आशंका से भयभीत रह सकते है दैनिक कार्य भी इस वजह से प्रभावित रहेंगे. परोपकार करने पर भी आलोचना ही मिलेगी. गृहस्थ के कार्यो में अरुचि दिखाएंगे. लेकिन धर्म कर्म में आज दृढ़ विश्वास रहेगा. धार्मिक क्षेत्र की यात्रा एवं पूजा पाठ का आयोजन करेंगे. गृहस्थ का वातावरण महिला एवं बच्चों के कारण अकस्मात उग्र बनेगा. आस पा, और पडोसियो से आज संयमित व्यवहार रखें.
संबंधित खबर
और खबरें