वृषभ- शुभ समाचार के संकेत हैं.आपको कुछ ऎसे कामों में भाग लेना पड़ सकता है पारिवारिक मामलों में समरसता बनाये रखें. रियल एस्टेट के सरकारी कामकाजों या कृषि जैसे व्यवसाय में आप सप्ताह के उत्तरार्ध में प्रगति कर सकेंगे।आपको अपने कम्युनिकेशन में सर्तकता बरतनी होगी. आज मौसमी बीमारियों की शिकायतों के अलावा, त्वचा की समस्या, गुप्त भागों की समस्या और गर्मी से उत्पन्न होने वाले रोगों की आशंकाएं बढ़ सकती हैं. आज वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है. आज आपके सगे संबंधी में कोई आपका प्रिय आपको जरूरत के समय मदद नहीं करेगा, जिसके कारण आज आपका मन खिन्न रहेगा. आपके बीते जीवन का कोई सिक्रेट आपके पार्टनर को उदास कर सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें