वृषभ- आज आप मानसिक द्विधाओं में खोए हुए रहेंगे. अन्य लोगों के साथ आप जिद्दी व्यवहार छोड़ देंगे और समाधानकारी व्यवहार अपनाएंगे. अपनी मधुरवाणी और भाषा से आप किसी को भी मना सकेंगे. नए कार्य का प्रारंभ न करें. मध्याहन के बाद आपके उत्साह में वृद्धि होने की संभावना हैं और इससे मन प्रफुल्लित बनेगा. परिवारजनों के साथ संवादिता बढेगी. प्रवास के आयोजन की भी संभावना है. धनविषयक बातों का आप आयोजन कर सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें