आज का वृषभ राशिफल 7 जुलाई: स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया है, करियर से रिलेटेड शुभ सूचना मिल सकती है
Today horoscope आज का वृषभ राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 7 जुलाई 2022 horoscope in hindi : वृषभ राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 6:56 AM
वृषभ राशि : आज का दिन कुल मिलाकर औसत रहने वाला है. पारिवारिक लोगों से संबंध मधुर होंगे. कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होंगे. भाग्योदय संभव है. जो भी काम करें, पूरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करें. आज का दिन अपने आप को दें और पूरी तरह से इंजॉय करें. निश्चित सफल होंगे. परिश्रम से पीछे नहीं हटें. आज का दिन आपके लिये अनुकूल रहेगा. आज सामने आने वाली चुनौतियों को शान्त मन से सॉल्व करने की कोशिश करेंगे, तो सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. कई दिनों से गाड़ी खरीदने में आ रही पैसों की समस्या भी आज खत्म हो सकती है. आर्थिक मामले में आज का दिन अच्छा होने वाला है. हालांकि आज अपने वॉलेट को समय-समय पर चेक करते रहें, वरना कहीं मिस प्लेस भी हो सकता है. खर्च सोचसमझ कर करें, नहीं तो बजट में गड़बड़ भी हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया है. करियर से रिलेटेड शुभ सूचना मिल सकती है. कंपिटेटिव परिक्षा के परिणाम भी आने की संभावना है. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना से देर भली. भगवान पर भरोसा रखें. सूर्य देव को रोज़ सुबह हाथ जोड़कर प्रणाम करें, और पानी अर्पित करें. रुके हुए काम पूरे होंगे.
शुभ अंक— 2
शुभ रंग— नीला
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं. राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं. इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है. ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन. इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं.